3 घंटे तक लगा जाम, 250 से अधिक गाड़ियां फंसीं
भास्कर न्यूज| राजनांदगांव फोरलेन पर राम दरबार से पार्रीनाला तक सर्विस रोड का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए ट्रैफिक को व्यवस्थित नहीं किया गया। पार्रीनाला की दिशा में ट्रैफिक को ब्लॉक कर दिया गया है। एक दिशा में दोनों तरफ की गाड़ियों की आवाजाही की जा रही है। बुधवार को बदइंतजामी की वजह से आम लोगों को तीन घंटे तक परेशान होना पड़ गया। राम दरबार से सोमनी तक जाम के हालात बन गए। करीब 10 से 12 किमी लंबा जाम लग गया। ढाई सौ गाड़ियां एक ही दिशा में करीब तीन घंटे तक फंसी रही। रायपुर से आने वाले और राजनांदगांव से दुर्ग जाने वाले वाहन चालक परेशान रहे। निर्माण के दौरान या ट्रैफिक को स्मूथ रखने के लिए कोई कर्मचारी या अफसर वहां मौजूद नहीं है। इस वजह से मनमाने तरीके से वाहन चालक गाड़ियों को पास कर रहे थे। देखते देखते गाड़ियां फंसने लगी। जबकि बाइपास से सुंदरा तक ही ट्रैफिक को एक साइड किया गया है। इसके बावजूद जाम ऐसा लगा कि गाड़ियों की लंबी लाइन सोमनी तक लग गई। यहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी नहीं की गई है। इस वजह से कोई ट्रैफिक क्लियर करने वाला कर्मचारी भी मौके पर नहीं है।