शहीद मुकेश शोरी के नाम से खुलेगा स्कूल:राजनांदगांव में प्रतिमा स्थापित, डॉ रमन सिंह ने दी श्रद्धांजलि
राजनांदगांव के ग्राम धामनसरा में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने शहीद मुकेश शोरी की प्रतिमा का अनावरण किया। रमन सिंह ने शहीद शोरी के शहादत दिवस पर प्रतिमा में माल्यार्पण कर शहीद को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने शहीद मुकेश शोरी के नाम से स्कूल का नामकरण करने के लिए ‘शहीद शोरी’ के नाम से प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात कही। ताकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को प्रेरणा मिल सके। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सिंह ने कहा कि शहीद शोरी की स्मृति में परिवार और ग्राम पंचायत द्वारा मिलकर प्रतिमा स्थापित की गई है, ताकि आने वाली पीढ़ी और नवयुवक प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए कार्य करने तैयार हो। बता दे कि पुलवामा में सेवा के दौरान 14 फरवरी 2019 को आतंकवादी हमला हुआ, जहां 40 जवान शहीद हुए थे, लेकिन मुकेश शोरी उस समय सकुशल रहे। शोरी ने जम्मू-कश्मीर के बाद असम और झारखंड राज्य में सेवा दी। इसके बाद छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में विकल्प के रूप में यहां आए थे। छत्तीसगढ़ के बटालियन जगदलपुर में पोस्टिंग हुई थी और दरभा थाना में सीआरपीएफ 80 बटालियन ए कंपनी कैंप में सेवा दे रहे थे, सेवा के दौरान स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया था।