जशपुर में मंदिर के पुजारी से बदसलूकी:महिलाओं ने कहा- कांग्रेस नेता ने आरती करने से रोका, बगीचा में बंद; रैली निकालकर जताया विरोध

जशपुर में मंगलवार को हिंदूत्व की रक्षा के लिए रैली निकाली गई और बगीचा नगर में बंद का आह्वान किया गया। रैली निकालकर बगीचा के दुर्गा मंदिर में विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा पुजारी से बदसलूकी मामले का विरोध किया गया। हिंदू संगठनों ने नगर बंद का आह्वान किया था। रैली का नेतृत्व मातृ शक्ति ने किया और बड़ी संख्या में आमजन शामिल हुए। इस घटना में अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नही होने से नाराज महिलाओं ने जमकर नारेबाजी की। एसडीओपी को ज्ञापन सौंपते हुए मामले की नए सिरे से जांच की मांग की है। आरोपी ने मंदिर में पूजा करने पर व्यवधान डाला आंदोलनकारियों का आरोप है कि विशेष समुदाय के जिस व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी से बदसलूकी की है वह कांग्रेसी नेता नासिर अली खान है। जिसने पुजारी को मंदिर में आरती पूजा करने से भी रोका। यह घटना 3 जनवरी की है। इसके बाद से ही नगरवासियों में आक्रोश है और वे आरोपी के गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। हिंदू संगठनों ने किया नगर बंद का आह्वान मंगलवार की सुबह से ही इस घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के आह्वान से बगीचा पूरी तरह से बंद रहा। यहां तक कि नगर में एक भी होटल और चाय ठेला भी नही खुला था। रैली में शामिल होने के लिए सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष बगीचा के हाई स्कूल मैंदान में जुटे थे। जय श्री राम और हिंदू देवी देवताओं का अपमान नहीं सहेगें के नारे के रैली निकाली गई थी। रैली के बाद सभा आयोजित कर उचित कार्रवाई की मांग की गई। आंदोलनकारियों ने दी चेतावनी आंदोलनकारियों ने मांग पूरी ना होने पर आक्रोश रैली निकालने की चेतावनी भी दी। महिलाओं ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति हुई है। लेकिन अब वे उचित कार्रवाई की मांग करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed