फर्जी अफसर बनकर किसानों से ठगी:गौरेला में कृषि उपकरण दिलाने का झांसा; 3 हजार से 34 हजार तक वसूले
छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में फर्जी कृषि अधिकारी बन कृषि उपकरण दिलाने के नाम पर किसानों से ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने किसानों से 3 हजार से 34 हजार तक राशि की वसूली की है। मामले में पीड़ित किसानों की रिपोर्ट पर गौरेला पुलिस अपराध दर्ज कर फर्जी कृषि अधिकारी राम प्रसाद रैदास को गिरफ्तार कर लिया है। मामला गौरेला थाना क्षेत्र का है। जहां केवची निवासी विमलेश कुमार और पीपरखुटी निवासी देवान सिंह सहित कई किसान गौरेला थाना पहुंच कृषि योजना के तहत कृषि उपकरण दिलाए जाने की झांसा देकर ठगी करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। फर्जी कृषि अधिकारी बनकर किसानों के पास पहुंचा पीपरखुटी निवासी देवान सिंह ने शिकायत दर्ज कराई की फर्जी कृषि अधिकारी बनकर धनगवा निवासी राम प्रसाद रविदास उसके पास पहुंचा। शासन की योजनाओं के तहत सौर ऊर्जा सोलर पंप, पाइप, तार आदि कृषि योजनाओं के तहत दिलाने की बात कहते हुए 16 हजार की राशि ले लिया। इसके बाद अन्य कार्यों के प्रोसेस के नाम पर धीरे-धीरे लगभग 34 हजार की राशि की ठगी कर लिया। फिर बढ़ावन डांडदंड के लालचंद, सेखन सिंह, बलराम सिंह, कल्याण सिंह, सेवा सिंह, राजेंद्र सिंह राम सिंह, सुंदर सिंह से भी हजारों की ठगी किया। कई किसानों को बनाया ठगी का शिकार वहीं केवची निवासी विमलेश सिंह ने भी शिकायत दर्ज कराई की फर्जी कृषि अधिकारी राम प्रसाद रैदास सोलर पंप, स्पेयर पाइप, धान कुटने का मशीन सहित उन उपकरण के नाम पर उससे 6 हजार राशि की ठगी की गई। पकरिया निवासी गोपाल यादव, कमलेश आर्मों, ठांडपथरा निवासी जीवन यादव, केवची निवासी शिवकुमार, राम सिंह से भी हजारों रुपए की ठगी की है। गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि किसानों के शिकायत पर पुलिस मामले में 318, 319 बीएनएस का अपराध दर्ज कर फर्जी कृषि अधिकारी राम प्रसाद रैदास को गिरफ्तार कर लिया है।