रायपुर में कल 33 पानी टंकियों से नही आएगा पानी:6 घंटे नगर निगम का वॉटर शट डाउन, फिल्टर प्लांट की वॉल्व बदलने का होगा काम
रायपुर में कल शाम पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। नगर निगम ने 150 MLD फिल्टर प्लांट में पाइप लाइन की मरम्मत के लिए 6 शट डाउन लिया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 33 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे शहर के कई वार्डों में शाम को पानी नहीं मिलेगा।इस शट डाउन की वजह से बड़ी आबादी प्रभावित रहेगी। निगम अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक 150 MLD फिल्टर प्लांट से ही शहर की 29 और 80 एमएलडी प्लांट से 4 बड़ी पानी टंकियों को सप्लाई की जाती है। लेकिन 9 जनवरी को फिल्टर प्लांट में बाल्व बदला जाएगा ।इस मरम्मत कार्य के दौरान गुरुवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक 6 घंटे का शट डाउन किया जाएगा। इस वजह से गुरुवार शाम को पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इन टंकियों से पानी सप्लाई नहीं होगी फिल्टरप्लांट मे एनआरव्ही वाल्व बदलने के कारण कारण 150 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओवर हेड टैंक भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी.नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सडडू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा, से पानी सप्लाई नही होगी। वही नया 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाले ओव्हरहेड टैंक बैरन बाजार (नया), देवेन्द्र नगर (नया), संजय नगर एवं मोतीबाग ओव्हरहेड कुल 33 टंकियों 9 जनवरी गुरुवार को सुबह पानी सप्लाई होगी उसके बाद शाम को पानी नही आएगा। शुक्रवार सुबह से नियमित होगी सप्लाई नगर निगम के अधिकारियों ने जल विभाग की टीम को मरम्मत का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए है। फिल्टर प्लांट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नरसिंह फरेन्द्र ने बताया कि काम को समय पर पूरा कर लिया जाएगा। शुक्रवार सुबह 10 जनवरी को पानी की सप्लाई नियमित रहेगी।