जांजगीर चांपा में 86 दिनों से हड़ताल पर भू विस्थापित:नौकरी और भत्ता बहाली की मांग, बड़े स्तर पर आंदोलन की दी चेतावनी
जांजगीर चांपा जिले के दर्राभाटा चौक के पास मड़वा पावर प्लांट में नौकरी और जीवन निर्वाह भत्ता की मांग को लेकर पिछले 2 माह 26 दिनों से भू विस्थापितों की हड़ताल जारी है। मंगलवार को भू विस्थापितों ने शहर के कचहरी चौक में रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। प्रदर्शन कर रहे भू विस्थापितों का कहना है कि, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल ने लिखित में हमें नौकरी और जीवन निर्वाह भत्ता देने का वादा किया था। हमारे अधिकारों की अनदेखी की जा रही है। हमारी भूमि अधिग्रहण के समय किया गया वादा अब तक पूरा नहीं किया गया हैं। भू विस्थापितों का ये भी कहना है कि परिवार में सभी सदस्यों ने 12वीं पास कर लिया है। जिसके बाद आईटीआई प्रशिक्षण दिलाने का वादा भी किया गया था, लेकिन वह भी पूरा नहीं हुआ। अब बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है, जबकि इन्हें नजरअंदाज किया जा रहा है। मांग पूरी नहीं हुई तो होगा आंदोलन 85 दिनों से हड़ताल कर रहे भू विस्थापितों की मांग है कि जो भत्ता पहले 5160 रुपए था, उसे घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया है, इसे बहाल किया जाए और नौकरी भी दी जाए। वही उन्होंने सरकार से अपील की है कि हमारी मांगों को गंभीरता से लेकर जल्द समाधान निकाला जाए। मांग पूरी नहीं होने पर बड़े स्तर पर आंदोलन की बात कही।