बैठक: डीईओ ने छात्रवृत्ति, जाति और निवास प्रमाण पत्र, फीस पर चर्चा की

भास्कर न्यूज | बेमेतरा शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हाई स्कूल व हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक हुई। डीईओ डॉ. कमल कपूर बंजारे ने एजेंडा वार शैक्षणिक गतिविधियों, पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप, उपलब्धियों की समीक्षा की। उन्होंने अर्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम के आधार पर प्री बोर्ड एवं वार्षिक परीक्षा परिणाम उन्नयन के लिए बनाए, कार्य योजना पर शत प्रतिशत अमल करने कहा गया। कमजोर विद्यार्थियों के लिए उपचारात्मक कक्षा एवं उत्कृष्ट विद्यार्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन कक्षा का आयोजन करने की बात कही। कक्षा 5 एवं 8 वीं के बोर्ड परीक्षा के सन्दर्भ में जानकारी दी। साथ ही परीक्षा पर चर्चा, आपार आईडी, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्था के प्रमाणीकरण के लिए प्राप्त लक्ष्य को पूरा करने कहा। छात्रवृत्ति, जाति निवास प्रमाण पत्र, निजी विद्यालयों के फीस निर्धारण पर भी चर्चा हुई। प्रोग्रामर नेहिल वर्मा एवं चंदन देव ने आपार आईडी एवं यू डाईस के सम्बन्ध में तकनीकी समस्याओं का समाधान किया। सहायक संचालक एसपी कोसले, सहायक परियोजना अधिकारी सुनील कुमार झा ने भी मॉक टेस्ट, प्री बोर्ड परीक्षा, नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा, अविष्कार अभियान बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में प्राचार्यों ने अपनी विभिन्न विद्यालयीन समस्या एवं गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर डीएमसी नरेंद्र वर्मा सहित, प्रकोष्ठ प्रभारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *