सलोनी स्कूल के बोर्ड परीक्षा में प्रथम द्वितीय आए छात्रों का किया सम्मान

उपरवाह । शासकीय हाई स्कूल सलोनी में प्राथमिक, माध्यमिक व हाई-हायर सेकेंडरी स्कूल के द्वारा मंगलवार को वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर वार्षिक परीक्षा 2023-24 के परीक्षा में शाला में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें कक्षा नवमी में ममता, गायत्री, दसवीं में तमन्ना वर्मा, हुलसी निषाद, ग्यारहवीं कला संकाय में प्रतिभा निषाद, किरगी बर्मन, विज्ञान संकाय में हिमांशी रात्रे, पूजा बंधे, वाणिज्य संकाय में ओमीन, पूर्वा हैं। वहीं कक्षा बारहवीं कला संकाय में गजेंद्र कुमार, सपना साहू, विज्ञान संकाय में गजल व योगेश कुमार, गणित संकाय में निर्जला व भूमिका, वाणिज्य संकाय में दीपांशु एवं टोमेश्वरी साहू को सम्मानित किया गया। छात्रों को पूर्व शिक्षा अधिकारी , सेवानिवृत प्राचार्य एस.एस. मरकाम के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। नवमी व ग्यारहवीं के प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को शाला परिवार ने सम्मानित किया । छात्रों व सेवानिवृत शाला प्राचार्य का सम्मान संस्था प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *