बच्चे के जन्मदिन पर स्कूल में खीर-पूड़ी, पनीर व छोले परोसा
अंधियारखोर| ग्राम अंखियारखोर की शासकीय प्राथमिक शाला न्योता भोज कराया। आयोजन शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष ममता देवी, हेमंत साहू ने बेटे पीयूष साहू के जन्मदिन पर भोज कराए। जिसमें खीर, पूड़ी, चावल, दाल, पनीर छोले, चना परोसा गया। इस अवसर पर प्राचार्य बीआर हिरवानी अवस्थी, हिरेंद्र मांडले, सुधीर सोनी, प्रधान पाठक राम कुमार साहू, सतीश कुमार रात्रे सहित विद्यार्थी शामिल रहे।