किसी संघ या समिति की ताकत उनके संगठन होती है: डीसी जैन
बालोद| रविवार को नगर पालिका कर्मचारी पेंशनर संघ कार्यालय बाल मंदिर में बैठक हुई। प्रांताध्यक्ष डीसी जैन ने कहा कि किसी संघ या समिति की ताकत उनकी संगठन होती है। संगठन में शक्ति होती है इसलिए नगर पालिका के पेंशनर को एकता बनाकर संगठन से जुड़ना चाहिए। शासन को मांग पत्र भेजा गया है। नगर पालिका पेंशनर श्यामकली तिवारी, नमिता ठाकुर करे शॉल और श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। बालोद नगर पालिका पेंशनर संघ ने मांग पत्र सौंपा। जिसमें समय पर पेंशन देना, घोषित महंगाई भत्ता, एरियर्स राशि, अनुकंपा नियुक्ति बहाल करने की मांग शामिल है। आरपी यादव ने पेंशन योजना के संबंध में विचार रखे। बाल संस्कार शाला के रंगोली और चित्र कला और खिलाड़ी का सम्मान किया। इस दौरान विजय ठाकुर, लच्छनी पवार, आरबी तिवारी, ईश्वरनाथ योगी, कलिता सान्याल, लक्षणी पवार, प्रमोद शर्मा, विजय ठाकुर, जेपी योगी, अमृत सोनी, केसरबाई, कुमारी बाई, ताजिया बाई अनसुइया, सरस्वती, फागुनी, जौहरी, गणेश निर्मलकर पुनीत साहू उपस्थित रहे।