प्रभातफेरी निकाल लोगों को कर रहे जागरूक, 9 से होगा नवधा रामायण
रांका । नवधा रामायण शुरू होने से पहले ग्राम कठिया में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को धर्म के प्रति जागरूक किया जा रहा है। गांव में राम नाम की गूंज सुनाई देने लगी है। एक महीने से मंडली के सदस्य द्वारा प्रतिदिन सुबह 6 बजे से प्रभात फेरी निकाल कर रामनाम के संकीर्तन किया जा रहा है। प्रभातफेरी में बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्ग उत्साह के साथ शामिल होकर ढोलक, मंजीरा के साथ भगवान राम के भजन करते हुए पूरे गांव का भ्रमण कर रहे है। पांच दिवसीय नवधा रामायण 9 जनवरी से प्रारंभ होगा। 14 जनवरी को समापन होगा । 15 जनवरी को मंडई-मेला होगा। रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में राग अनुराग कला मंच दुर्ग द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। प्रभातफेरी में अश्वनी दास मानिकपुरी, राजू साहू, रामकृष्ण सेन,रूपलाल निषाद, मुकेश साहू ओमन निषाद, देवा साहू, भानु साहू उपस्थित थे।