न बारिश ना ही अंधड़ फिर भी 14 घंटे बिजली गुल

भास्कर न्यूज| जांजगीर बिजली विभाग द्वारा साल में मानसून, गर्मी व त्योहार में 6-6 घंटे तक बिजली गुल कर मेंटेनेंस करने का दावा किया जाता है। इस दावे की पोल रविवार को खुल गई। गर्मी व बारिश न होने के बावजूद रविवार रात 10 बजे के बाद मुलमुला सब स्टेशन ऐसा फाल्ट आया कि ग्रामीण क्षेत्र में करीब 14 घंटे तक बिजली गुल रही। इससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को बिजली विभाग की टीम फाल्ट ढूंढने में लगी रही और दोपहर 1 बजे के आसपास बिजली व्यवस्था बहाल हुई। इस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रहने के कारण लोगों को दैनिक कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल नरियरा सब स्टेशन में आने वाले मुलमुला उपकेन्द्र में पिछले माह से लगातार परेशानी आ रही है। कई बार क्षेत्र में लगाए गए अलग-अलग उपकरण कई बार फेल हो जा रहे है। परेशानी आने पर करीब घंटेभर तक आसपास के गांव में बिजली बंद कर दी जाती है। इसके कारण लोग परेशान हो जाते हैं। 5 जनवरी की रात मुलमुला सब स्टेशन लाइन में फाल्ट आ गया। सब स्टेशन क्षेत्र में लगाए गए ब्रेकर में खराबी आ गई। जंफर कट गए, अन्य फीडर पर तकनीकी परेशानी आ गई। इसके रविवार रात से लेकर सोमवार दोपहर तक बिजली बंद रही है। बार-बार बिजली बंद होने से परेशानी ग्राम मुलमुला के ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बिजली बंद होने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। ठंड का मौसम होने के कारण गर्मी से राहत है। लेकिन क्षेत्र में दिसंबर से बिजली की आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। सुबह हो शा​म किसी समय बिजली बंद हो जाती है। लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। चांपा से टीम बुलाकर कराई मरम्मत ^प्रभारी जेई दुर्गेश कुमार जाटवर ने बताया कि रविवार को मुलमुला सब स्टेशन में लगे ​कई उपकरण में समस्या आने के कारण बिजली बंद हुई थी। चांपा से टीम बुलवाकर सुधार कार्य करवाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *