जिले में 2025 के लिए अवकाश घोषित
सुकमा | सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव के द्वारा सुकमा जिले में 2025 के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 फरवरी को रामाराम मेला, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी और 21 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषालय और बैंकों के लिए लागू नहीं होगी।