पोषण कार्यशाला में रक्तदान करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया
सोनहत | कॉलेज में स्वास्थ्य स्वच्छता व पोषण विषय पर आयोजित कार्यशाला में रक्त दान करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनहत में 17 दिसंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें बड़ी संख्या में कॉलेज के छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद 11 छात्र व एक छात्रा ने रक्तदान किया था। रक्तदान करने वाले छात्रों में कविता, प्रदीप, कालेश्वर, सीताराम, गोविंद भुवनेश्वर, उदित नारायण, रामचंद्र साहू, ओमप्रकाश, कमल, प्रदीप व प्रवीण, रविंद्र शामिल रहे। वहीं पोषण व स्वच्छता कार्यशाला में डा.प्रवीण दुबे ने रक्त दान करने वाले छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के दिलीप पांडे व अपर्णा, गायत्री साहू ने भी युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में डाक्टरों ने रक्तदान के महत्व की जानकारी देने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी युवाओं दी।