पहल: शिविर में 143 यूनिट रक्तदान किया
भास्कर न्यूज | राहौद डॉ. भागवत देवांगन स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में 143 यूनिट रक्तदान हुआ। शुक्रवार को जीपीडी अंजोर फाउंडेशन के तत्वावधान में 11वां शिविर लगाया गया। इसमें एकता ब्लड बैंक बिलासपुर की टीम ने रक्त संग्रह किया। सुबह 10 बजे से रक्त डोनेट शुरू हुआ। इसमें 143 यूनिट रक्तदान हुआ। डॉ. गिदवानी के निर्देशन में उनकी टीम ने शिविर को सफल बनाया। इस अवसर पर अंजोर फाउण्डेशन के अध्यक्ष गयाराम चंदेल और प्रहलाद देवांगन ने कहा कि नगर के डॉ भागवत देवांगन को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनकी याद में रक्तदाताओं द्वारा डोनेट किए गए खून से निश्चित रूप से जरूरतमंद की जान बच सकेगी। इस अवसर पर अंजोर फाउंडेशन राहौद की पूरी टीम सजग रहते हुए कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। शिविर में आए हुए सभी रक्तदाताओं को जीपीडी ग्रुप ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। रक्तदाताओं को उत्साह बढ़ाते हुए प्रथम पुरस्कार रेंजर साइकिल पतिराम साहू खोखरी, दूसरा एलएंडी टीवी देवी प्रसाद साहू सलखान, तीसरा मिक्सर शेषनाथ भट्ठ राहौद, चौथा इंडक्शन श्रीविवेक साहू(परिवार कलेक्शन) राहौद, पांचवां सीलिंग फैन धनेश्वर टंडन कचंदा, छठवां कुकर मुकेश जलतारे राहौद, सातवां केटल नरेंद्र देवांगन पकरिया, आठवां आयरन, राधे यादव राहौद, नवा हॉटपॉट शरद गुप्ता राहौद, दसवां दिवाल घड़ी सतीश साहू खरौद और विशेष पुरस्कार टी. टेबल दिलमोहन केंवट, धनेश्वर केंवट, तेंदू भाटा वाले को दिया गया।