भवन का लोकार्पण, सामाजिक हित पर चर्चा कर सभी लोगों के विकास के लिए काम करें

भास्कर न्यूज | डौंडी रविवार को विधायक अनिला भेड़िया ने डौंडी में परिक्षेत्र धोबी समाज महिला भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस भवन में एक साथ बैठकर सामाजिक हित पर चर्चा करें तो सभी लोगों का विकास होगा। समाज के लोगों की मांग पर अपने निधि से निर्मित करवाए हैं। भवन में शौचालय निर्माण, पेयजल के लिए बोर खनन और टिन शेड की मांग पर आने वाले बजट में देने का आश्वासन दिया। प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने कहा कि कम संख्या में होने के बावजूद इस समाज के लोग जागरूक हैं। यह समाज अपने कार्य की बदौलत ही आगे बढ़ रहा है। इस समाज के लोग झुमुकलाल भेड़िया के समय से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता योगेश्वरी निर्मलकर ने की। आभार भीमसेन निर्मलकर ने किया। इस मौके पर बलिराम धनकर, सुनील राठौर, अश्विनी जायसवाल, शंकर पिपरे, चुन्नूलाल निर्मलकर, बलराम निर्मलकर, एआर ग्वाले, पीके गंगबोइर, मोजीराम, जीवन निर्मलकर उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *