प्राइमरी व मिडिल स्कूल सिर्राभांठा में शिक्षकों ने बच्चों को भोजन परोसा
जेवरतला रोड| शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला सिर्राभांठा के शिक्षकों ने शाला के बच्चों के लिए न्योता भोज कराया। वेज पुलाव, सब्जी, पापड़, सलाद एवं गुलाब जामुन खिलाया गया। शिक्षकों ने एक नई शुरुआत के साथ बच्चों को पढ़ाई कर जीवन में श्रेष्ठ और सजग नागरिक बनकर अपने और देश का नाम रोशन करने की प्रेरणा दी।