कोंडागांव में युवती से 7 सालों तक दुष्कर्म:2019 में बेटे को जन्म दिया, इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर करता रहा रेप
छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में एक युवक शादी का झांसा देकर युवती से 7 सालों तक रेप करता रहा। पीड़िता ने दिसंबर 2019 में एक बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद आरोपी उसे और बच्चे को कुल्हाड़ी से काटने की धमकी देकर दुष्कर्म करता रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला फरसगांव थाना क्षेत्र का है। 04 जनवरी 2025 को पीड़िता ने फ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग 6-7 साल पहले जब वह घर पर अकेली थी, तब ग्राम झाटीबन आलोर निवासी पंचम मरकाम उसके घर घूमने के बहाने आया। अकेला पाकर उसने जबरदस्ती रेप किया। जान से मारने की दी धमकी आरोपी ने पीड़िता से कहा कि वह उससे शादी करेगा और किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डर के कारण पीड़िता चुप रही। बाद में, वह गर्भवती हो गई और दिसंबर 2019 में एक बेटे को जन्म दिया। आरोपी लगातार पीड़िता पर दबाव बनाता रहा। जब भी पीड़िता अपने परिवार को बताकर रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश करती, पंचम मरकाम उसे टांगी दिखाकर धमकी देता कि वह उसे और उसके बच्चे को मार डालेगा। इस डर के कारण पीड़िता चुपचाप सब सहती रही। आखिरकार दर्ज कराई रिपोर्ट 04 जनवरी 2025 को पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर फरसगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 5 जनवरी को आरोपी पंचम मरकाम को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।