रायपुर में राजा तालाब चौक सौंदर्यीकरण की शुरुआत:सड़क-नाली निर्माण कार्य का भी भूमि पूजन; लंबे समय से थी मांग
रायपुर के पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड में राजा तालाब नूरानी चौक सौंदर्यीकरण और अंबेडकर चौक से महाराजा किराना दुकान तक सड़क एवं कवर्ड नाली निर्माण कार्य का भूमि पूजन रविवार को पार्षद और MIC सदस्य आकाश तिवारी ने किया। पार्षद ने बताया कि इन दोनों कार्यों की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से कर रहे थे। भूमि पूजन कार्यक्रम में वार्ड के नागरिक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।