रायपुर नगर निगम का एक्शन:भावना नगर में अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई, निगम अधिकारी बोले अवैध अतिक्रमण में जारी रहेगी कार्रवाई
रायपुर नगर निगम अवैध प्लाटिंग को लेकर कार्रवाई कर रही है। रविवार भावना नगर में अवैध कालोनी के को लेकर जोन 9 के अधिकारियों ने अवैध कालोनी में लगभग 40×50 वर्गफीट की अवैध प्लीन्थ को तोड़ा है। रायपुर निगम जोन 9 के कमिश्नर ने बताया कि संतोष पाण्डेय के बताया कि नेताजी सुभाषचन्द्र बोस वार्ड नम्बर के भावना नगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी का निरीक्षण किया गया था। रायपुर नगर निगम को शिकायात मिली थी ।की करीब 2000 वर्गफीट के प्लाट फिट को प्लाट में कब्जा किया गया था। जिसके बाद प्लांट की घेराबंदी करने वाले की प्लीन्थ तोड़ा गया है। 15 दिन का दिया गया था समय जोन 9 के कमिश्नर ने बताया कि लोगों के शिकायत के बाद निगम की कार्रवाई से पहले आपत्ति के लिए 15 दिन का समय दिया गया था और इसकी सूचना अखबार में भी प्रकाशित करवाई गई थी। 15 दिनों तक प्रकरण में दावा – आपत्ति नहीं ने पर अवैध प्लीन्थ के तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई है। कलेक्टर ने दिए है निर्देश रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने जिले के राजस्व अमला और नगर निगम जोन कमिश्नर को निर्देश दिए है कि वे अपने क्षेत्र में होने वाले अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण पर कार्रवाई करें। साथ ही अवैध प्लाटिंग करने वाले लोगों से संबंधित व्यक्ति और संस्था के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर नोटिस देवे। साथ ही मौके में जाकर अवैध निर्माण के संबंध में स्थल पंचनामा, फोटोग्राफ लेकर पटवारी प्रतिवेदन लाने और अवैध कॉलोनी के निर्माण में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए है।