रायगढ़ में मुरारी होटल में लगी आग:शॉर्ट सर्किट से दुकान जलकर हुआ खाक, आग की चपटे में आकर बगल का दुकान भी जला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में स्थित मुरारी होटल में रविवार सुबह करीब 3 बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान भी पूरी तरह चपेट में आ गई। इससे दुकान में रखे कई सामान जलकर राख हो गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, ढिमरापुर रोड स्थिति मुरारी होटल में एकाएक आग लग गई। जब आग की लपटें बढ़ने लगी, तो आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई। मामले की सूचना दमकल और कोतवाली पुलिस को दी गई। तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग काफी बढ़ चुकी थी। बताया जा रहा है कि, बड़ी मशक्कत के बाद सुबह साढ़े 7 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका। बगल के दुकान में भी लगी आग मुरारी होटल के बगल में NS डेकोर नाम की दुकान है, जो आग की चपेट में आ गई। वहां रखे काफी सामान भी जल गए। बताया जा रहा है कि, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग से मुरारी होटल को लाखों का नुकसान हुआ है। जिसका सही आकलन किया जा रहा है। आग को पूरी तरह बुझा लिया गया इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल ने बताया कि, दमकल की मदद से आग पर सुबह 7 बजे काबू पाया गया। कितने का नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है। अभी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। फिलहाल, मामले की जांच जारी है।