आनंद मेला: स्कूल में बच्चों ने स्टॉल लगा सजाए व्यंजन
डौंडी| शुक्रवार को शासकीय प्राथमिक शाला लिम्हाटोला में आनंद मेला लगाया। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने व्यंजन का स्टॉल लगाया। छात्रों ने पांच स्टाल में गुपचुप, आरसा, भेल, सूजी केक, इडली, समोसा, ढोकला और गुजिया आदि रखा था। विशेष कर माताओं ने मेले में सहयोग दिया। मध्याह्न भोजन के बाद छात्रों व माताओं का खेल प्रतियोगिता करवाई गई। सुरीली कुर्सी, रिले रेस, अप डाउन रेस, रस्सी कूद में हिस्सा लिया।