8 को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ
अंबिकापुर| ओंकारेश्वर मंदिर सेवा समिति ने ओंकारेश्वर मंदिर राजेंद्र नगर, गांधीनगर में श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन 8 जनवरी से किया है।कथा व्यास पंडित ललित नरेंद्र धर दुबे दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे बजे तक कथा वाचन करेंगे। भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 8 जनवरी को सुबह 9 बजेकलश यात्रा, मंडप प्रवेश और बेदी पूजन सेहोगा। भागवत महापुराणके समापन पर 14 जनवरी को हवन, पूर्णाहुति के बाद भंडारे का भीआयोजन होगा। इस दौरानकथा व्यास प्रतिदिन अलग-अलग आध्यात्मिकप्रसंगों का वर्णन करेंगे।