पत्रकारों ने मुकेश को दी श्रद्धांजलि
भास्कर न्यूज| बालोद बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद पत्रकारों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। शनिवार को बालोद जिला मुख्यालय के पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाल कर मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद शहर के जय स्तंभ चौक में मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान मोहन दास मानिकपुरी ने मृतक पत्रकार के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वहीं राहुल भूतड़ा ने आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की। टीकम पिपरिया ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। अरुण उपाध्याय ने इस घटना की कड़ी निंदा की। छत्तीसगढ़िया संजय सोनी ने मृतक पत्रकार के परिवार को न्याय नहीं मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान राज्यपाल और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम में पत्रकार नरेश श्रीवास्तव, किशोर साहू, दीपक साहू, परस साहू, विकास साहू, दीपक देवांगन, जगनाथ साहू, जागेश्वर सिन्हा सतीश रजक, अनीश राजपूत, चन्द्रभान साहू, जितेंद्र कुमार साहू, फुरकान खान, देवेंद्र साहू, हरिवंश देशमुख, करण सोनी, राजेश चोपड़ा, हेमशंकर सोनवानी, राजेश साहू, लक्ष्मण देवांगन, शिव जयसवाल, दीपक देवदास, सोनू देवदास, मधु सागर, संदीप साहू, देवधर साहू, यूमल विश्वकर्मा, लोकेश साहू, संजय रामटेके, रज्जाक खान, मोती ठाकुर, ऋषभ सिन्हा, मीनू साहू, हेमेंद्र सोनवानी, शंकर साहू सहित बालोद जिले के समस्त पत्रकार शामिल रहे।