कोंडागांव में पांच साल तक युवती से दुष्कर्म:शादी का झांसा देकर फंसाया, गिरफ्तार
कोंडागांव में शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनबोध कोर्राम(24 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने बताया कि पिछले पांच साल से आरोपी शादी के नाम उसका दैहिक शोषण कर रहा था। लेकिन जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो मनबोध अपने वादे से मुकर गया। इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई।