ऑपरेशन मुस्कान में पुलिस ने दो गुम बच्चों को खोजा
जशपुरनगर | जशपुर पुलिस ऑपरेशन मुस्कान प्रारंभ किया है। यह अभियान पूरे माह जनवरी 2025 तक चलेगा। इस अवधि में जशपुर पुलिस का लक्ष्य अधिक से अधिक गुम बच्चों को बरामद करना है। इस कार्य के लिये विशेष टीम गठित किया गया है एवं सायबर सेल को भी सम्मिलित किया गया है। थाना कुनकुरी क्षेत्र की नाबालिग लड़की जो 22 अगस्त को अपने घर से बदलापुर महाराष्ट्र चली गई थी, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर उसे बरामद करके उनके परिजनों को सौंपा। थाना कुनकुरी क्षेत्र की एक दूसरी नाबालिग बालिका जो 2 जनवरी को परिजनों को बिना बताया गुमला की ओर जा रही थी, उक्त नाबालिग बालिका को 3 जनवरी को बस से उतारकर परिजनों को सौंपा गया है। बीते वर्ष 2024 में गुमशुदा के 108 प्रकरण दर्ज किया गया था, जिनमें कुल 95 बालक और बालिका को सकुशल बरामद किया गया है।