साहित्यकारों ने राजिम में संत कवि पवन दीवान की प्रतिमा निर्माण की मांग की

भास्कर न्यूज | राजिम ब्रम्हलीन संत कवि पवन दीवान की जयंती पर त्रिवेणी संगम साहित्य सदन राजिम नवाडीह पथर्रा वार्ड क्रमांक 15 में त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा जिला गरियाबंद के तत्वाधान में साहित्यकारों व ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर आंचलिक कवि सम्मेलन, साहित्य संगोष्ठी और वृद्धजन सम्मान समारोह संपन्न हुआ। मीडिया प्रमुख छग्गु याश अडिल ने कहा कि युवा कवि तुषार शर्मा ने सरस्वती वन्दना प्रस्तुत किया। इसके बाद त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा द्वारा गांव के वृद्धजनों को सम्मानित किया गया। विचार गोष्ठी के क्रम में वरिष्ठ साहित्यकार श्रवण कुमार साहू, प्रखर ने दीवान के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए दीवान से जुड़े अनेक पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए संत कवि पवन दीवान की स्मृति में साहित्यिक सम्मान व विशेष राजकीय आयोजन हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर अंचल के वरिष्ठ पत्रकार एवम समिति के सलाहकार डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी ने नगर पंचायत राजिम में दीवान की आदमकद प्रतिमा बनाने की मांग स्थानीय प्रशासन व शासन से की है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समिति के अंकेक्षक कोमल सिंह साहू ने दीवान को बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बताते हुए उनके कार्यों को आत्मसात करने की अपील की। अगले क्रम में त्रिवेणी संगम साहित्य समिति राजिम नवापारा के उपस्थित कवि मकसुदन साहू बरीवाला ने काव्य पाठ करते हुए गाँव के गोठ पर गजब रचना पढ़ी। समाज सेवी किशन साहू एवम दशरथ साहू को श्रीफल भेंट करके सम्मानित किया गया साथ ही साथ छत्तीसगढ़ी फिल्मों के गीतकार स्व.गिरवरदास मानिकपुरी को समिति द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed