पंडरीपानी में पानी भरे टब में गिरी 2 साल की बच्ची, मौत
तमता | पत्थलगांव थाना क्षेत्र पंडरीपानी के भद्रापारा में घर के बाहर रखे पानी के टब में डूबने से दो साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह बच्ची खेलते-खेलते टब में गिर गई थी। 10 मिनट बाद जब उसकी मां ने देखा तो बच्ची को टब से निकालकर तत्काल अस्पताल लेकर पहुंची। जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया कि बच्ची को खेलने के लिए घर के बाहर छोड़ वह कुछ दूर पर घरेलू काम कर रही थी। इसी दौरान खेलते खेलते अनिल चौहान की 2 वर्षीय बच्ची पूर्वी चौहान पानी से भरे टब में सिर के बल गिर गई। मां की नजर पड़ी तो उसने बच्चे को दौड़कर बाहर निकाला। अस्पताल चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।