बलरामपुर में 22 संदिग्ध व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार:निवास संबंधी वैद्य दस्तावेज नहीं मिलने पर की गई कार्रवाई
बलरामपुर में बिना वैध अनुमति के रह रहे 22 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से कोई भी निवास से संबंधित किसी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। थाना रामानुजगंज की टीम ने ये कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक जिले के रामानुजगंज में संदिग्ध गतिविधियों पर अंकुश लगाने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के दौरान थाना रामानुजगंज क्षेत्र में बिना वैध अनुमति के रह रहे 22 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी रामानुजगंज रमाकांत तिवारी ने बताया कि इनके खिलाफ बीएनएनएस की धारा 128 के तहत कार्रवाई कर सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है . पुलिस ने क्षेत्र के मकान मालिकों, ढाबा संचालकों, होटल और धर्मशाला प्रबंधकों को सख्त चेतावनी दी है कि यदि उनके यहां कोई व्यक्ति निवास कर रहा है, तो उसकी पूरी जानकारी तुरंत पुलिस को दें। ऐसा न करने पर उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।