हमर सोन चिरईया कला मंच ने दी प्रस्तुति

भास्कर न्यूज | कोंडागांव नववर्ष के आगमन पर ग्राम मालाकोट में लोक कला मंच हमर सोन चिरईया रिकॉर्डिंग डांस परिवार ग्रुप के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया। दूरस्थ ग्रामीण अंचल के उभरते कलाकारों द्वारा लोक-संस्कृति को संजोए रखने के लिए युवाओं द्वारा आगे आकर एक साझा मंच तैयार किया है। इस अवसर पर सैकड़ों दर्शकों की उपस्थिति में कलाकारों ने आदिवासी नृत्य, सुवा नृत्य, भक्तिमय लोक गीत, शिक्षाप्रद नाटक और पारंपरिक नृत्य द्वारा कार्यक्रम में चार चांद लगाए। छत्तीसगढ़िया, बस्तरिया लोकनृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्षेत्र के उभरते हुए उद्घोषक सूरज नेताम ने समा बांधते हुए मंच का बेहतरीन संचालन कर वाहवाही बटोरी। लोक कला मंच के अध्यक्ष खीरचंद दीवान, उपाध्यक्ष हरेंद्र दीवान, सचिव देवेंद्र नेताम ने जानकारी देते हुए कहा कि आधुनिकता के चकाचौंध में लोग पारंपरिक नृत्य और कला को भूलते जा रहे हैं। जब कभी गांव में कोई आयोजन होता है तो महंगे दाम देकर बाहर क्षेत्रों से कलाकारों को बुलाया जाता है। इस अवसर पर ग्राम के सरपंच चौतराम नेताम, महामाया रामायण मंडली के अध्यक्ष मलारु नेताम, मोहन दीवान, देवेंद्र दीवान और ग्रामीणों ने लोक कला मंच की प्रस्तुति के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *