स्वामी आत्मानंद स्कूल में हुआ तीन दिवसीय वार्षिक खेल का शुभारंभ

भास्कर न्यूज | कोंडागांव जिले में नवीन संचालित स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल बड़ेराजपुर में 2 से 4 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद का शुभारंभ प्राचार्य सीएल मरकाम द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया। खेल शिक्षक पवन पात्र द्वारा जूनियर बॉयस कबड्डी मैच का टॉस कराकर मैच का प्रारंभ किया। स्कूल के छात्र-छात्राओं को 4 हाउसेस येलो हाउस, ग्रीन हाउस, ऑरेंज हाउस, रेड हाउस में कबड्डी, खो-खो वॉलीवॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, क्रिक्रेट, रिले रेस, पोटेटो रेस, स्पून रेस, सेगरेस आदि खेलों में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। पहले दिन खेलकूद में जूनियर बॉयस में कबड्डी एवं प्रायमरी छात्रों का रेस, स्पून रेस, पोटेटो रेस तथा प्रायमरी से 100 मीटर रेस, सेगरेस आदि खेलों को संपन्न किया गया। इस अवसर पर चंद्रशेखर साहू, तिलक दास, पारस ठाकुर, नागेंद्र मरकाम, ओमप्रकाश निषाद, यशवंत चौहान, आलिया जहां, पुष्पांजलि महिलांगे, नीति टोप्पो, रेखा साहू, सुष्मिता बोस, पायल देवांगन, करिश्मा देवांगन, प्रियंका साहू, रेशमा टिर्की तथा समस्त कर्मचारियों ने प्रथम दिवस का खेल संपन्न करवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *