खैरागढ़ में व्यापारी की मिली लाश:शरीर पर चोट के निशान, हत्या की आशंका, फर्नीचर की चलाता था दुकान
खैरागढ़ जिले के गाड़ाघाट चौक के पुल के पास गुरुवार सुबह एक व्यापारी की लाश मिली है। शरीर पर चोट के निशान हैं। उसकी पहचान देवा दास वर्मा निवासी गर्रापार गांव के रूप में हुई है। जो खैरागढ़ में छत्तीसगढ़ फर्नीचर नाम की दुकान चलाता था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि, देवा दास वर्मा हर दिन दुकान बंद कर समय पर घर लौट जाता था। बुधवार शाम करीब 7 बजे वो अपनी दुकान बंद कर घर के लिए निकला था, लेकिन पूरी रात घर नहीं पहुंचा। सुबह मिली लाश गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने गाड़ाघाट पुल के पास सड़क किनारे बाइक और लाश देखी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना स्थल पर पुलिस के पहुंचने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। खैरागढ़ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा पहली नजर में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला हत्या है या हादसा। पुलिस ने मृतक के परिवार के बयान दर्ज कर लिया है। सभी संभावित एंगल से जांच कर रही है। खैरागढ़ पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा।