प्रशिक्षण के बाद फसल उत्पादन में 35% की वृद्धि
कवर्धा| राष्ट्रीय कृषि व ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने कबीरधाम जिले में कृषि, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के लिए विभिन्न योजना और परियोजनाओं के माध्यम से विकास किया है। इन पहल का मुख्य उद्देश्य कृषि उत्पादन में वृद्धि, जल संसाधन का संरक्षण, ग्रामीण ढांचे का विकास व वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। नाबार्ड जिला विकास प्रबंधक हर्ष देशमुख ने बताया कि कृषि क्षेत्र संवर्धन निधि अंतर्गत किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक बताए हैं।