13 किलोमीटर सड़क बनाने

भास्कर न्यूज | दामापुर जिले के प्राणखैरा गांव से शक्कर कारखाना पंडरिया तक सड़क निर्माण होगा। इस 13 किमी लंबी सड़क के लिए 8.24 करोड़ रुपए जारी किया गया है। इस सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्राम प्राणखैरा निवासी अशोक सिंगरौल ने जन शिकायत पोर्टल पर आवेदन किया था,जिसके बाद अब कार्रवाई हुई है। अशोक सिंगरौल ने बताया कि क्षेत्र के लोगों को सड़क खराब होने के कारण दिक्कत होती थी। इसे देखते हुए जन शिकायत पोर्टल पर आवेदन किया था। पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय ने चार दिसंबर को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्राणखैरा से शक्कर कारखाना पंडरिया जाने वाली बसनी से प्राणखैरा लंबाई 13 किमी सड़क के लिए 8 करोड़ 24 लाख 65 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। सड़क निर्माण के लिए निविदा की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। अशोक के इस प्रयास की सराहना की जा रही है। उन्होंने पहले भी क्षेत्र में हजारों नागरिकों को मनरेगा मजदूरी भुगतान, सैकड़ों परिवारों के राशन कार्ड बनवाने जैसे जन हितैषी कार्य िकए हैं। दिव्यांग नागरिकों के दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन योजना से लाभान्वित करने जैसे कार्य करते रहे हैं। अशोक के इस कार्य की रमन सिंह, चंद्रकांत यादव, राकेश सिंगरौल, सालिक राम बांधवे, मानस राम पटेल, ओमकार, अशोक टेलर, चंद्रशेखर सिंगरौल आदि ने सराहना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *