बच्चों में नई चीजें सीखने का जज्बा, बस्तर की प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा : सीएम

भास्कर न्यूज | कोंडागांव नारायणपुर जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय मड़ानार के विद्यार्थी और शिक्षक स्थानीय विधायक व मंत्री के साथ सोमवार को मुख्यमंत्री से मिलने मंत्रालय पहुंचे। विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों को अपने हाथों से बनाई लकड़ी की नेम प्लेट भेंट की। मुख्यमंत्री ने कार्यालय में स्थित मेज पर नाम पट्टिका को तत्काल लगवाया साथ ही सचिवालय में उन्होंने सभी मंत्रियों से भी अपने चैंबर में लगवाने को कहा और सभी छात्रों का परिचय कराया व कला की प्रशंसा की। जब मुख्यमंत्री को पता चला कि छात्रों ने नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद यह सीखा है तो वे बहुत खुश हुए और उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही उद्देश्य था कि विद्यार्थी न केवल पढ़ाई करें बल्कि रुचि के कामों में भी पारंगत हों। शिक्षा को रुचिकर बनाने कला संस्कृति को सहेजने के साथ रोजगार के बड़े उद्देश्य की पूर्ति नई शिक्षा नीति के माध्यम से साकार हो रही है। विद्यार्थियों ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा को काष्ठ पर उकेरी पोट्रेट और संविधान की उद्देशिका भेंट की। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि जिस लगन से बच्चे बस्तर की अद्भुत कला को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं, वह सराहनीय है। बच्चों की शिक्षा और नई चीजें सीखने का जज्बा बस्तर की तरक्की का रास्ता खोलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *