छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में 13 करोड़ की ठगी:शेयर-ट्रेडिंग में हाई-रिटर्न का झांसा, अकेले रायगढ़ में 1 करोड़ 12 लाख रुपए ऐंठे

छत्तीसगढ़ की रायगढ़ पुलिस ने कोलकाता से 3 ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने 6 राज्यों में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 13 करोड़ 92 लाख 65 हजार रुपए की ठगी की है। ठग शेयर मार्केट में हाई रिटर्न देने का झांसा देते थे। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है। जांच में पता चला कि, छत्तीसगढ़ के अलावा तमिलनाडु, मुंबई, केरल, कोलकाता, असम में कुल 9 वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से भारतीय स्टेट बैंक के 35 खाते, 7 फोन, 1 लैपटॉप, 3 एटीएम, 1 क्रेडिट-कार्ड और 78 लाख रुपए के चेक की फोटो कॉपी जब्त किया है। एसपी ने किया पूरे मामले का खुलासा एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि, सावित्री नगर निवासी गोपाल कृष्ण शर्मा फैक्ट्री के रिटायर्ड कर्मचारी है। उनके वॉट्सऐप पर 6 जून को शेयर मार्केट में हाई रिटर्न देने वाले ग्रो ऐप डाउनलोड करने का मैसेज आया। गोपाल ने ऐप डाउनलोड करने की कोशिश की, लेकिन वो डाउनलोड नहीं हुआ। उसे बताया गया इंटरनेशनल अकाउंट है उसी नंबर से गोपाल को लिंक भेजा गया। जिसे उसने मोबाइल पर डाउनलोड कर लिया। उसे मोबाइल पर मैसेज के माध्यम से बताया गया कि, यह इंटरनेशनल अकाउंट है। इसमें वो अपर सर्किट के शेयर और आईपीओ खरीद बेच सकता है। जिसमें हर दिन उसे 10-50 प्रतिशत का लाभ मिलेगा। इसके बाद ऐप के माध्यम से 11 जून से 3 जुलाई तक कई खातों में रुपए ट्रांसफर कराए गए। 3 जुलाई को उसके पोर्टल में 5 करोड़ 94 लाख 18 हजार 711 रुपए दिखने लगा। लेकिन गोपाल ने उसे निकालना चाहा, तो वो ट्रांसफर नहीं हुआ। गोपाल ने ठगों के वॉट्सऐप ग्रुप में पैसे विड्रॉल नहीं होने का मैसेज किया। इस तरह ठगे 1 करोड़ उसे बताया गया कि, कुल प्रॉफिट का 15 प्रतिशत पर्सनल इनकम टैक्स के रूप में जमा करना होगा, जो 72 लाख 1 हजार 817 रुपए है। टैक्स की राशि जमा नहीं करने पर रुपए नहीं निकलेगा। इस तरह बार-बार गुमराह कर ठगों ने उससे 1 करोड़ 12 लाख 43 हजार 913 रुपए ठगी कर ली। खातों की हुई जांच पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। जिन खातों में रुपए ट्रांसफर हुए थे। उनकी जानकारी ली गई। जिसमें पता चला कि, इनोवेटिव नाम के खाते में 33 लाख रुपए क्रेडिट हुए हैं। जो गौरहरी मंडल का है। जांच में आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी के रूप में हुई। कोलकाता से 3 आरोपी गिरफ्तार तमनार पुलिस, सायबर और कुछ थानों के जवानों को पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार भेजा गया। पश्चिम बंगाल के रायचौधरी बगान वार्ड नं-6 निवासी गौरहरी मंडल (54), बलवानबारी निवासी मैदुल शेख (35), कोलकाता वेस्ट बंगाल के पाईप पारा निवासी चंदन उर्फ बाबू कहार (34) को गिरफ्तार किया गया। बड़े नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना- एसपी पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बताया कि, मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आ सकते हैं। उन्हें पकड़कर बड़े नेटवर्क के खुलासे की संभावना है। कई राज्यों में आरोपियों ने करोड़ों रुपए की साइबर फ्रॉड किया है। …………………………. ऐप डाउनलोड कराकर ठगी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 1. छत्तीसगढ़ में 1500 लोगों से 10 करोड़ की ठगी:ठगों ने केले-संतरे जैसे फलों पर कराया निवेश, कहा था-35 से अधिक देशों में है कारोबार छत्तीसगढ़ के कोरिया और MCB जिले में करीब 1500 लोगों से 10 करोड़ से ज्यादा की ठगी की गई है। सैनलुकर कंपनी के ऐप में लोगों ने केला और संतरे जैसे फलों पर निवेश किया। शुरुआत में उन्हें अच्छा रिटर्न मिला, लेकिन बाद में ऐप बंद हो गया। ठगों ने टेस्ला के नाम पर भी ऐप बनाया है। पढ़ें पूरी खबर 2. छत्तीसगढ़ में 30 गांव के लोगों से 10 करोड़ ठगे:ऐप डाउनलोड कराकर निवेश कराया, फिर विड्रॉल बंद हुआ; 3 जिलों में सैकड़ों केस छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में 30 गांवों के लोग ज्यादा रिटर्न की लालच में 10 करोड़ रुपए की ठगी का शिकार हो गए। यह ठगी ANTOFAGASTA PLC ऐप के जरिए की गई। ऐप इंस्टॉल कर लोगों ने कुछ हजार से लेकर 7 लाख तक निवेश कर दिए। बताया जा रहा है कि ऐप विदेशी कंपनी के नाम पर है। पढ़ें पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed