1320 मेगावाट विस्तार संयंत्र के निर्माण का काम होगा शुरू
भास्कर न्यूज | कोरबा नए साल में एचटीपीपी पॉवर प्लांट के दूसरे चरण के 1320 मेगावाट विस्तार संयंत्र के निर्माण का काम शुरू होगा। इसके लिए पर्यावरणीय मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। एचटीपीपी संयंत्र प्रबंधन ने जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद संयंत्र की स्थापना के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इनवायरमेंट फॉरेस्ट एंड क्लाइमेट चेंज (एमओईएफसीसी) से अनुमति मांगी है। यह अनुमति मिलने के बाद भौतिक रूप से एचटीपीपी के विस्तार से लगने वाले पॉवर प्लांट का भूमिपूजन के बाद आधारशिला रखी जाएगी। इससे साल 2025 में 660 मेगावाट की दो बिजली इकाई का निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीदें हैं। 210 मेगावाट की चार इकाई लगने के बाद एचटीपीपी संयंत्र के पहले चरण के विस्तार से 500 मेगावाट की एक इकाई स्थापित की गई। अब 1340 मेगावाट की क्षमता एचटीपीपी पॉवर प्लांट की है। दूसरे चरण के विस्तार से 1320 मेगावाट बिजली उत्पादन क्षमता बढ़ाने की है। एचटीपीपी पॉवर प्लांट उत्पादन कंपनी का सर्वाधिक क्षमता का संयंत्र भी है। इस संयंत्र का प्रदेश की घरेलू बिजली की जरूरतों को पूरा करने में सबसे अधिक योगदान है। नए साल में 660 मेगावाट की दो सुपर क्रिटिकल यूनिट की स्थापना का कार्य शुरू करने की है। ताकि साल 2029 तक एक इकाई से बिजली उत्पादन शुरू किया जा सके। क्योंकि 2030 तक एचटीपीपी पावर प्लांट की 210 मेगावाट की चार इकाईयों से बिजली उत्पादन किया जाना है। चारों इकाईयां पुरानी होने से बिजली उत्पादन बंद करने की योजना बनाई है। एचटीपीपी संयंत्र विस्तार की पर्यावरणीय अनुमति के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इसके बाद कार्यादेश जारी कर नया पावर प्लांट लगाने का काम शुरू होगा। एचटीपीपी संयंत्र के नए पॉवर प्लांट की अनुमानित लागत 12 हजार 915 करोड़ है।