प्रकृति परीक्षण में जिला में डॉ. देवेंद्र रहे प्रथम स्थान पर
भास्कर न्यूज | महासमुंद भारत सरकार आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में देश में चलाए जा रहे आयुर्वेदीय देश का प्रकृति प्रशिक्षण अभियान के प्रथम चरण के तहत 26 नवंबर से शुरू हुआ। आयुर्वेदिक प्रकृति परीक्षण अभियान में महासमुंद जिला के आयुर्वेदिक चिकित्सकों के ने 7783 लोगो का प्रकृति परीक्षण किया गया है। जिला स्तर में सबसे अधिक 722 लोगो का डॉ. देवेंद्र कुमार देवता सरायपाली से प्रकृति परीक्षण कर प्रथम स्थान पर रहे। इस प्रकृति परीक्षण अभियान का 25 दिसंबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कुनकुरी में स्वयं का प्रकृति परीक्षण करवाकर इस अभियान का समापन किया गया। इस अभियान के तहत मोबाइल एप्लीकेशन से देश भर के एक करोड़ नागरिकों का आयुर्वेदिक सिद्धांत अनुसार प्रकृति परीक्षण वात, पित, कफ का विश्लेषण किया गया। बता दे इस अभियान का उद्देश 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों का स्वस्थ परीक्षण कर उसकी प्रकृति के अनुसार खान- पान के लिए उचित सलाह देना था, ताकि भविष्य में बीमारियों से बच सके लंबे समय तक स्वस्थ ठीक रहे । महासमुंद जिले के आयुष अधिकारी डॉक्टर प्रवीण चंद्राकर के मार्गदर्शन में जिले भर के आयुर्वेद चिकित्सकों से 7783 लोगों का प्रकृति परीक्षण किया। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला समन्वयक डॉ. देवेंद्र कुमार देवता और डॉ. सर्वेश दूबे को बनाया गया था । डॉ. देवेंद्र कुमार देवता ने प्रथम स्थान ग्रहण कर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक भी किया जिसे सभी नागरिकों का स्वास्थ्य लंबे समय तक स्वस्थ रहे।