निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन 20 जनवरी संपन्न होगा
महासमुंद| कृषक नेत्र व कल्याण समिति आवला डबरी की ओर से मंगलवार का नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस बैठक में 20 जनवरी को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन आवला डबरी के विश्राम गृह में करने का निर्णय लिया गया। समिति के सचिव कुबेर गिरी गोस्वामी ने बताया कि समिति विगत 37 वर्ष की अनवरत नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन कराते लगभग 10 हजार लोगों के नेत्र ज्योति वापस लाने में यह समिति प्रतिवर्ष 20-21 जनवरी को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन कर मोतियाबिंद के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण कार्य करवाते है। इस वर्ष की नियत तिथि स्थान में समिति 20 जनवरी को नेत्र परीक्षण का आयोजन करेंगे। इस दौरान जिनका मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य हो उन्हें अरविंदो नेत्र चिकित्सालय रायपुर या जिला मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी महासमुंद के निर्देशानुसार नेत्र चिकित्सालय भेज कर मोतियाबिंद ऑपरेशन, लैंस प्रत्यारोपण कराया जाएगा। यह समस्त प्रक्रिया निशुल्क आवागमन, आवास, भोजन दवाई, चश्मा पूर्णत: निशुल्क होगा। बैठक में डॉ. आर. बेपारी, डॉ. थान सिंह चंद्राकर, डॉ. ज्ञान सिंह साहू, कुबेर गिरी गोस्वामी, मोहित व अन्य रहे।