आवास निर्माण का मस्टर रोल जारी करने में देरी की, तकनीकी सहायकों को नोटिस, स्वीकृत निर्माण कार्य शुरू करने निर्देश
प्रशासनिक रिपोर्टर | दुर्ग जिला पंचायत दुर्ग के सीईओ बजरंग कुमार दुबे ने प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सभी जनपद सीईओ, कार्यक्रम अधिकारियों और तकनीकी सहायकों को पीएम आवास ग्रामीण अंर्तगत स्वीकृत सभी निर्माण कार्य को तत्काल शुरू करने कहा। हितग्राहियों को प्रोत्साहित करने कहा ताकि निर्माण कार्य समय पर पूरा हो सके। उन्होंने मैदानी कर्मचारियों को नियमित रूप से निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण करने निर्देश दिए। साथ ही हितग्राहियों को उच्च गुणवक्ता युक्त निर्माण के लिए मार्गदर्शन देने कहा। आवास निर्माण कार्य का मस्टर रोल जारी करने में विलंंब करने पर नाराजगी जताई। धमधा के तकनीकी सहायक पोषण कुमार सिंह और जयंत कुमार कंवर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए जनपद सीईओ को निर्देिशत किया। दुबे ने कहा कि पीएम आवास ग्रामीण शासन की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास योजना प्लस ग्रामीण पीडब्ल्यूएल के तहत 5699 प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। इनमें प्रथम किस्त 5072 और द्वितीय किस्त 1196 जारी किए गए हैं। ग्रामीण में 1748 स्वीकृत प्रकरण हैं, जिसमें प्रथम किस्त में 1590 और द्वितीय किस्त में 898 जारी किए गए हैं। धमधा में 1418 दुर्ग 915 पाटन 1180 निर्माण कार्य स्वीकृत है। पीएम आवास बनाने वाले हितग्राहियों को सीमेंट में 40 रुपए छूट दी जाएगी सीईओ ने पीएम आवास ग्रामीण के हितग्राहियों से संपर्क कर निर्माण कार्य तत्काल प्रारंभ कराने के निर्देश तकनीकी सहायकों एवं ब्लॉक समन्वयकों को दिए। सभी तकनीकी सहायकों को नियमित क्षेत्र भ्रमण करने कहा। निर्माण कार्य के आधार पर नियमानुसार किस्त की राशि डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास न्याय योजना ग्रामीण के तहत स्वीकृत 1740 प्रकरणों मंे हितग्राहियों को सीमंेट में प्रति बोरी 40 रुपए की छूट दी जाएगी। दुबे ने महात्मा गंाधी नरेगा अंतर्गत अमृत सरोवर एवं तालाब निर्माण और लखपति दीदी के लिए मनरेगा के तहत मवेशी शेड निर्माण कार्य भी जल्द शुरू करने कहा। स्कूलों में किचन शेड एवं बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य भी प्रारंभ करने क निर्देश दिए।