बलौदाबाजार में सड़क हादसे में एक की मौत:तेज रफ्तार बाइक के सामने अचानक आया पैदल यात्री, बचाने की कोशिश में नियंत्रण खोया
बलौदाबाजार में सोमवार रात सड़क हादसे एक बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं एक पैदल यात्री गंभीर रूप से घायल हुआ है। मृतक की पहचान दुर्गेश के रूप में हुई है। जो रसौटा गांव का रहने वाला था। मामला सुहेला थाना क्षेत्र के साराडीह गांव का है। जानकारी के मुताबिक दुर्गेश अल्ट्रा ट्रैक कंपनी हिरमी से घर लौट रहा था। इसी दौरान एक पैदल यात्री से सामने आ गया। तेज रफ्तार में होने के कारण दुर्गेश बाइक कंट्रोल नहीं कर पाया। बाइक सीधे राहगीर से जा टकराई, वहीं दुर्गेश बाइक के साथ सड़क के दूसरी छोर पर जा गिरा। हादसे में दुर्गेश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरा यात्री गंभीर तौर पर घायल है। जिसका इलाज जारी है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ब्रेकर बनाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आम बात हो गई है। जिससे लगातार दुर्घटना हो रही है ।