नाला की सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव

चिरमिरी | वार्डवासियों की मांग पर नगर पालिका निगम के आयुक्त आरपी आंचला के निर्देश पर निगम के सफाई कर्मियों की टीम ने हल्दीबाड़ी के एकमात्र जल निकासी के नाले की साफ-सफाई की और उसमें ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया। यह सफाई लगभग चार घंटे तक चली, जिसमें निगम के सफाई कर्मियों ने नाले में पड़े कूड़े-कचरे को साफ किया। वहीं नाले के ऊपर उगी गाजर घास को भी साफ किया। यहां बता दें कि दो दिन पहले अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष विनोद पांडेय ने चिरमिरी नगर पालिका निगम के आयुक्त को ज्ञापन देकर हल्दीबाड़ी के एकमात्र जल निकासी के बड़े नाले की सफाई कराने की मांग की थी। हल्दीबाड़ी मुख्य बाजार के पीछे स्थित बड़े नाले की साफ-सफाई विगत कई वर्षों से नहीं की गई है, जिसके कारण नाला पूरी तरह से गंदगी और कूड़ा कचरा से पट गया है। इसके चलते नाला के आसपास रहने वाले लोग बदबू से परेशान हैं। वहीं संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है। इस सफाई अभियान में चिरमिरी नगर पालिका निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर राम गोपाल, बाला राव के साथ ही अन्य सफाई कर्मियों सक्रिय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *