पेंड्रा और जयसिंह नगर की टीम खेलेगी क्वार्टर फाइनल

जनकपुर| ब्लॉक मुख्यालय के इंद्रप्रस्थ स्टेडियम में चल रही विधायक कप टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में रेड बुलेट जनकपुर और जेएसएन जयसिंह नगर के बीच मैच खेला गया। रेड बुलेट जनकपुर में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और 16 ओवर के मैच में 14 वें ओवर में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 103 रनों का पीछा करने के लिए जेएसएन जयसिंह नगर दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जेएसएन के गेंदबाज अजय कुमार साहू ने अपने 2.5 ओवर में मात्र10 रन देकर पांच विकेट लिया। जिन्हें मैन ऑफ द मैच दिया गया। वहीं दूसरे मैच में सतनाम-11 पेंड्रा और कटनी के बीच हुआ। सतनाम-11 पेंड्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर के मैच में 7 विकेट खोकर 160 रन बनाए। सतनाम 11 पेंड्रा ने 71 रनों से मैच जीत लिया। कर्मवीर गुप्ता मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 2.1 ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए और 13 गेंद में 27 रन बनाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *