ठाडपथरा में दी दस्तक
कवर्धा| छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे मध्यप्रदेश के करंजरिया रेंज के ठाडपथरा में एक गर्भवती बाघिन आ पहुंची थी। वहीं 4 हाथियों का दल भी आ गया था। दोनों के बीच महज ढाई से 3 किलोमीटर का फासले पर थे। इसके चलते इलाके से लगे कई गांव अलर्ट पर आ गए थे। गांव के लोगों को अकेले जंगल जाने की मनाही कर दी गई थी। बाघिन का रेस्क्यू करने कान्हा टाइगर रिजर्व से विशेषज्ञों की टीम लोहे का बड़ा पिंजरा लेकर पहुंची थी, लेकिन पकड़ नहीं पाए थे। इस दौरान वन विभाग की टीं पूरे क्षेत्र में अलर्ट मोड पर रही। हालात पर नजर रखे हुए थी।