शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह में पूर्व विद्यार्थियों ने अपनी यादों को ताजा किया
भास्कर न्यूज | बालोद एसपीएस हाईस्कूल साल्हे के तत्वावधान में नगर के बूढ़ा तालाब परिसर स्थित शिव वाटिका उद्यान में शिक्षक सम्मान सह मिलन समारोह हुआ। कक्षा 9वीं के प्रथम बेंच के विद्यार्थियों ने अपनी यादों को साझा किया। पूर्व छात्रों ने विद्यार्थी जीवन के संघर्षों एवं सुनहरे पल को याद करते हुए वर्तमान पीढ़ी के समक्ष अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षा सत्र 1998-99 के तत्कालीन प्राचार्य अजीत साहू ने संस्थान के अपने सफल विद्यार्थियों पर गर्व करते हुए कहा कि यह मिलन समारोह एल्युमिनी मीट संस्थान से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करता है तथा इससे संस्थान को सफल और विकसित बनाने में सहयोग मिलता है। बीते हुए अवसर एक दूसरे के सहयोग को और यादगार बनाया जा सकता है। इस अवसर पर शिक्षक पूर्वशी देशमुख, यीशु कुमार साहू व माधव सिंग मंडावी, कुलेश्वर साहू, दीनदयाल सोनबरसा, ज्वाला साहू, तोषणकुमार साहू, धनेश्वर साहू, अशोक कुमार साहू, भूपत ठाकुर, भीषम मंडावी, महेन्द्रदास मानिकपुरी, नूतन सेवता, संतोषी कुर्रे, गिरजा, अनिला साहू, झमित मानिकपुरी, कीर्ति साहू, राजकुमारी यादव, मीना उपस्थित रहे।