मन की बात में बस्तर ओलिंपिक की चर्चा:पीएम मोदी ने कहा- युवाओं के लिए ये अवसर, तीरंदांजी में मेडल जीतने वाले शोरी को बताया आइकन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 117वीं मन की बात में बस्तर ओलिंपिक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, बस्तर ओलिंपिक युवाओं के कौशल को निखारने के लिए बहुत अच्छा जरिया है। पीएम मोदी ने बस्तर ओलिंपिक में तीरंदांजी में गोल्ड मेडल हासिल करने वाले जिले के तीरंदांज रंजू शोरी का भी जिक्र किया। पीएम मोदी ने शोरी को बस्तर ओलिंपिक का आईकॉन बताया। नक्सल प्रभावित गांव चमई के रहने वाले रंजू शोरी अबतक तीरंदाजी की पांच स्पर्धा में मेडल जीत चुके हैं। वहीं 18 राज्य स्तरीय विभिन्न स्पर्धा में मेडल अपने नाम किया है। शोरी अब ओलिंपिक में खेलकर देश के लिए मेडल लाना चाहते हैं। रंजू शोरी ने बताया कि खेल की बदौलत ही गांव से निकलकर वो बाहर की जिंदगी देख पाए।