रायगढ़ में युवक के पेट में घुसा दिया चाकू:VIDEO, घायल युवक तड़पता रहा, पेट में फंसा चाकू लेकर पहुंचा अस्पताल, शराब के लिए रूपए नहीं देने पर आरोपी ने घटना को दिया अंजाम
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में चाकूबाजी की घटना घटित हुई है। इसमें एक युवक ने शराब पीने के लिए रूपए नहीं दिए, तो दूसरे युवक ने उसके पेट में चाकू मार दिया। पेट में फंसा हुआ चाकू लेकर घायल गंभीर हालत में ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचा। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक निगम काॅलोनी बजरंग पारा का रहने वाला सोनू चौहान 20 साल को मोहल्ले की रूबी सारथी 200 रूपए देकर दुकान से खाने का समान मंगवाई थी। जिसे लेने के लिए जब सोनू गया, तो मिट्ठूमुड़ा चौहान मोहल्ला का लोकेश चौहान वहां पहुंचा और शराब के लिए 2 सौ रुपए मांगने लगा। तब सोनू ने उसे रुपए देने से इंकार कर दिया। ऐसे में लोकेश उससे झगड़ा करने लगा और रुपए नहीं देने पर चाकू मारने की बात कहने लगा। जमीन में गिरकर तड़पने लगा घायल
सोनू ने रुपए नहीं दिया तो लोकेश गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे चाकू को उसके पेट में घुसा दिया। घटना को अंजाम देकर लोकेश वहां से भाग गया। सोनू लहूलुहान हालत ने जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। उसे देखकर मोहल्ले के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और देखा कि चाकू पेट में ही फंसा हुआ है। ऐसे में उसे गंभीर हालत में मोहल्ले के लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया।
मेडिकल काॅलेज अस्पताल रिफर
घायल की गंभीर हालत को देखकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिफर किया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पेट में फंसे चाकू को बाहर निकाला गया और आगे उसका इलाज जारी है। वहीं रूबी सारथी ने घटना की सूचना थाना में देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।
आरोपी की पतासाजी की जा रही
इस संबंध में जूटमिल थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार है। जिसकी पतासाजी की जा रही है। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर आगे की जांच कर रही है।