जुनेजा ने अजीत-आनंद की कांग्रेस वापसी का किया विरोध:पूर्व विधायक बोले- कुकरेजा पैसे के दम पर चाहते हैं घर वापसी, टिकट भी खरीद लेंगे
रायपुर उत्तर के पूर्व कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा ने अजीत और आनंद कुकरेजा की कांग्रेस में वापसी का विरोध किया है। जूनेजा ने दोनों नेताओं के खिलाफ एक शिकायती चिट्ठी भी पार्टी अध्यक्ष के साथ ही हाईकमान को भेजी है। दैनिक भास्कर से हुई बातचीत में कुलदीप जुनेजा ने दोनों पर कांग्रेस को हराने आरोप लगाया है। इस दौरान जुनेजा ने कहा कि, अजीत और आनंद कुकरेजा हमेशा टिकट खरीदने की बात कहते हैं। अब पैसों के दम पर कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और दीपक बैज से जांच की मांग की है। पढ़िए जुनेजा का लेटर… यह खबर अपडेट हो रही है……..