कैबिनेट की बैठक आज:युवाओं की नौकरी, राइस मिलर्स के मसलों पर हो सकते हैं फैसले

साल के अंतिम समय में साय कैबिनेट की बैठक मंत्रालय में हो रही है। इस बैठक में सरकार आने वाले साल 2025 के काम-काजों को लेकर बड़े फैसले करेगी। दोपहर के वक्त प्रदेश सरकार की कैबिनेट के सभी मंत्री मंत्रालय पहुंचे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बैठक की अध्यक्षता ली। बैठक में सरकार युवाओं की नौकरी, राइस मिलर्स के जारी विवाद को लेकर चर्चा की गई। इससे पहले 11 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई थी। नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच सरकार इस कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगा सकती है। चूंकि कुछ ही समय में प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव होने है, इस वजह से ये बैठक के बाद कुछ सौगातों के एलान की उम्मीद है। इस महीने सरकार की यह दूसरी कैबिनेट बैठक है। 11 दिसंबर को आयोजित हुई बैठक में सरकार ने कई अहम फैसलों पर मुबर लगाई थी। इस बैठक में रायपुर ऑटो एक्सपो में वाहन खरीदने पर 50 फीसदी लाइफ टाइम रोड टैक्स पर छूट देने का फैसला किया गया था। PWD ठेकेदार अब नई दरपर काम करेंगे
1 जनवरी 2025 से प्रदेश में नया एसओआर प्रभावी होगा। एक दिन पहले उप मुख्यमंत्री, लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने इस नई दर अनुसूची (SOR) का विमोचन किया। मंत्री ने कहा था कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने और उन्हें समय-सीमा में पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि 2014 में प्रचलित श्रमिकों की दर, सामग्री की दर एवं मशीनरी की दर शामिल की गई थी, जिनमें अब दस वर्षों के बाद बहुत अधिक परिवर्तन आ चुका है। इसलिए नई दर जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *