बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर ट्रेन डि-रेल करने की साजिश नाकाम:हीराकुंड एक्सप्रेस को डिरेल करने ट्रैक पर रखा नाली का स्लैब, गिरफ्तार
बिलासपुर-कटनी रेल रूट पर बड़ा हादसा टल गया है। पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन के करीब टनल में ट्रेन 20807 हीराकुंड एक्सप्रेस को डिरेल करने की साजिश सामने आई है। मामले में रेलवे पुलिस ने पेंड्रा थानांतर्गत कोलबिरा निवासी पवन सिंह को गिरफ्तार किया है। घटना 29 दिसंबर रात 12:30 बजे की बताई जा रही है। रेलवे के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, भनवारटंक-खोडरी के बीच अप लाइन में टनल (स्थानीय भाषा मे बोगदा कहते है) के अंदर रेलवे ट्रैक पर आरोपी ने तीन अलग-अलग जगहों पर नाली के स्लैब रख दिए गए थे। हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया वहीं घटना के चलते ट्रेन नंबर 20807 (हीराकुंड एक्सप्रेस) काफी देर तक मौके पर खड़ी रही। इसके अलावा इसी ट्रैक से गुजरने वाली 18247 रीवा एक्सप्रेस और 12853 अमरकंटक एक्सप्रेस भी करीब एक से दो घंटे तक खड़ी रही।